News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण।
नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शैलेश कुमार की पुत्री व एचआर कॉलेज अमनौर की बीएससी की 18 वर्षीया छात्रा नेहा कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार नेहा रात्रि में अपने घर मे चौकी पर सोई हुई थी कि मध्य रात्रि में विषैले सर्प ने दंश लिया। विष झेल रही छात्रा ने रात में ही इसकी जानकारी परिजनों को दी तो घरवालों ने उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए । अस्पताल से पीड़ित छात्रा नेहा को रात में ही छपरा रेफर कर दिया गया था ।परिजनों आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर सर्पदंश से पीड़ित छात्रा की जान नहीं बची और उसकी मौत हो गई। पीड़ित छात्रा पढ़ाई में काफी मेधावी थी।अपने माता पिता की बड़ी संतान थी और वो मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अच्छे अंकों से प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ललक में इसी वर्ष अमनौर के एचआर कॉलेज में स्नातक विज्ञान विषय में नामांकन ली थी।
0 Comments