News24Bihar:
मढ़ौरा / तरैया, सारण
नमांकन के पांचवे चरण में तरैया प्रखंड के डेवढ़ी पंचायत से एमबीए प्रियंका सिंह ने अपना नमांकन दर्ज कराया । वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में चर्चा में रही प्रियंका सिंह को तक के चुनाव में सफलता नही मिली थी । दुसरी बार नमांकन के बाद आत्मविश्वास में दिखी प्रियंका सिंह ने कहा कि पिछली बार लोगों ने झूठ फैलाया था । प्रियंका चुनाव जीत गई तो फिर दिल्ली चली जाएगी । इस बात को वे चुनौती मान कर वह पंचायत में लगातार पांच साल से सक्रिय रही है । उन्होने लोगों तक अपनी सोच को पहुंचाने का काम किया है । पंचायत के लोग अब उनके और उनकी सोच के साथ है । लोगों के समर्थन से उनकी जीत तय है । प्रियंका सिंह ने अपने समर्थक लोगों का आभार जताते हुए कहा कि स्पष्ट किया कि उनका पंचायत अब स्मार्ट और डीजीटल बनने की तरफ निकल पड़ा है । प्रयंका सिंह के पति ई. दिलीप सिंह ने कहा कि पंचायत के लोगों का विश्वास यह सपष्ट करता है की डेवढ़ी पंचायत वदलाव की दिशा में आगे बढ़ गया है ।
0 Comments