Ad Code

Responsive Advertisement

News24Bihar- समाज की उन्नति के लिए बुजुर्ग का सम्मान जरूरी - बीडीओ


 News24Bihar:

मढ़ौरा, सारण।

समाज में वृद्धजन अपने अनुभवों से समाज में  सक्रिय योगदान दे सकते हैं। प्रत्येक समाज को बड़े बुजुर्ग के अनुभव की आवश्यकता होती है । जिस समाज में बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं किया जाता वह समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता है इसलिए सभी बुजुर्ग सम्मान के पात्र हैं और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह बुजुर्ग व्यक्तियों का सम्मान करें। उपरोक्त बाते बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बुनियाद केंद्र पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान समारोह के उद्घाटन के दौरान कही । इसके पूर्व बीडीयो और सीओ रवि शंकर पांडे ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।  इस दौरान दोनों अधिकारियों ने केंद्र की तरफ से चिन्हित चार लोगों को सुनने वाली मशीन को निशुल्क उपलब्ध कराया । 



बुनियाद केंद्र द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में केक काटा गया और उन्हें अंग वस्त्र देखक देकर सम्मानित भी किया गया । सीओ रवि शंकर पांडे ने कहा कि समाज के बुजुर्ग लोगों के लिए सरकार के द्वारा बुनियाद केंद्र को स्थापित किया गया है । सरकार बुनियाद केंद्र के द्वारा कई तरह की सुविधाएं लोगों तक उपलब्ध करा रही है । सेवानिवृत्त या सीनियर सिटीजन इन सेवाओं का लाभ लें और स्वस्थ रहें । उन्होने समाज को आगे ले जाने में सभी बुजुर्ग से अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में मढ़ौरा के बरदहिया निवासी रामजीत रावत, अंवारी निवासी चौधरीलाल गुप्ता, तरैया प्रखण्ड के हरखपुरा निवासी हीरालाल राम को श्रवण यंत्र का निःशुल्क दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्रा एव कुमार राकेश ने किया । इस दौरान प्रशासी सह लेखापाल मुकुंद कुमार पांडेय, वरीय भौतिक चिकित्सक अमरदीप, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर जितेन्द्र कुमार, केयर गिवर सोनी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments