Ad Code

Responsive Advertisement

जिला परिषद में अंतिम दिन मशरख से 11 पानापुर से 3 नमांकन


 पांचवे चरण में तरैया से तीन, इसुआपुर से एक नमांकन 

News24Bihar:

मढ़ौरा ।

अनुमंडल में जिला परिषद के लिए चौथे चरण के अंतिम दिन मशरख और पानापुर से 14 नमांकन दर्ज हुए । इसमें मसरख से 11 जबकि पानापुर से तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। वही पांचवे चरण नमांकन के दुसरे दिन तरैया से तीन और इसुआपुर से एक मात्र अभ्यर्थी ने नमांकन दर्ज कराया है ।

मढ़ौरा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मशरक भाग-1 से खुशबू देवी पवित्रा देवी, आशा देवी ने,जबकि मसरख भाग 2 से मनी देवी, ज्योति शर्मा,चांदनी देवी ने दो सेट में, अमृता देवी,माला देवी, कुमारी प्रियदर्शनी और निवर्तमान जिप सदस्य पुष्पा कुमारी ने अपना नामांकन दर्ज कराया है । पांचवे चरण के दुसरे दिन इसुआपुर भाग 1 से प्रमोद कुमार ओझा उर्फ मंटू ओझा ने नामांकन कराया ।

वही पानापुर और तरैया से नामांकन अधिकारी रहे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ने बताया कि पानापुर भाग -1 मनोज कुमार गिरी संजू देवी जबकि पानापुर भाग 2 से दिनेश राय ने नामांकन दर्ज कराया है । तरैया भाग 1 शशांक कुमारने जबकि भाग- 2 से भगवान प्रसाद, श्वेता कुमारी ने नमांकन पत्र दाखिल किया है ।

Post a Comment

0 Comments