News 24Bihar:
तरैया, सारण।
समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। दो हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का अब अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति परीक्षेत्र तरैया के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि अधीक्षण विद्युत अभियंता सारण के निर्देश के आलोक में अब वैसे विद्युत उपभोक्ताओं जिनका बिजली बिल दो हजार से अधिक बकाया है का कनेक्शन काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को नोटिस का इंतजार नहीं करना चाहिए। बिजली काटने का नोटिस विद्युत विपत्र पर छपा रहता है। उपभोक्ता को नोटिस मिलने का इंतजार नहीं करना चाहिए। समय से विद्युत बिल जमा कर देना चाहिए। उन्होंने बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि वे शीघ्रातिशीघ्र बिजली बिल जमा करें अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके लिए दोषी उपभोक्ता स्वयं होंगे। उन्होंने बताया कि तरैया में करीब 29 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं जिसमें से 12 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के पास दो हजार से अधिक विद्युत शुल्क बकाया है। विद्युत शुल्क जमा नहीं होने के कारण विभाग बिजली नहीं खरीद पा रही है। जिस कारण समय से बिजली बिल जमा करने वालों को भी बिजली कम मिल रही है। बताया जाता है कि 27 विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंताओं का वेतन बंद है। कारण की जितना विद्युत शुल्क आना चाहिए उतना आ नहीं रहा है। ऐसी स्थिति में विभाग ने निर्णय लिया है कि दो हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाए और जो लोग समय से बिजली बिल जमा कर रहे हैं उन्हें अनवरत बिजली उपलब्ध कराई जाए। विभाग के इस चेतावनी के बाद बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं में घबराहट की स्थिति देखी जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता श्री कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे नियमित रूप से विद्युत शुल्क भुगतान करते रहें और अनवरत बिजली का उपयोग करें।

0 Comments