News24Bihar:
मढ़ौरा।
अंचल अंतर्गत सड़क दुर्घटना एवं डुबने से मृतक के निकटतम कुल 7 आश्रितों को 4 लाख के दर से 28 लाख रुपया का चेक दिया गया। एक लाभूक बिक्रमपुर निवासी स्वीटी कुमारी उपस्थित नही हो सकी जिससे उनका चेक नही दिया जा सका । स्वीटी कुमरी बिक्रमपुर निवासी सरोज सिंह की पत्नी है , सरोज सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी ।
मढ़ौरा अंचलाधिकारी रविंशंकर पांडे ने कार्यालय कक्ष में आपदा में मृतक के पीड़ित निकटतम सात आश्रितों को प्रति आश्रित 4-4 लाख रुपये के हिसाब से कुल सात को चेक दिया।आपदा अनुग्रह राशि जिन जिन मृतकों के नाम आया था, उनमें हसनपुरा गांव के डूबने से मृत नवनीत कुमार, मढ़ौरा के डूबने से मृत लालबाबू साह, असांव गांव के सड़क दुर्घटना में मृत अमर कुमार राम, डूबने से मृत असोइयां गांव के बिहारी राउत, बरदहिया गांव के डूबने से मृत अमित महतों, अवांरी गांव के डूबने से मृत सुमेर उपाध्याय और मिर्जापुर गांव का सड़क दुर्घटना में मृत प्रादुम्मन कुमार का नाम शामिल है । आपदा अनुग्रह की राशि इनके निकट आश्रित को दिया गया है ।


0 Comments