Ad Code

Responsive Advertisement

14 दिवसीय फालेरिया उन्मूलन अभियान का प्रखंड में एसडीओ ने की शुरुआत


बचाव के लिए सभी को दवा का सेवन जरुरी 

News24Bihar:

मढौरा। 

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी व्यक्तियों को दवा सेवन कराने के कार्यक्रम का शुरुआत मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार नें प्रखंड मुख्यालय से किया । इस दौरान एसडीओ ने उपस्थित लोगों को कृमि और फाइलेरिया की दवाई खिलाई । कार्यक्रम में एसडीओ के साथ बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल, सीओ रवीशंकर पाण्डेय, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रविशंकर नाथ तिवारी, आंगनवारी पर्यवेक्षिका राधा कुमारी, अमृता सोनी, संजना शर्मा , बीपीएम आलोक कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे । इस दौरान एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया ग्रामीण क्षेत्र में प्राय होने वाली एक लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव के लिए प्रत्येक निश्चित आयुवर्ग के व्यक्ति को एमडीए दवा का सेवन करना जरूरी है।  फाइलेरिया  एक जटील बिमारी है जिसका बचाव हीं इसका उपचार है। ग्रामीण अंचल में लोगों के बीच जागरूकता से हीं इस बीमारी से बचा जा सकता है। फाइलेरिया रोग से बचाव में  एमडीए सार्थक सिद्ध होगा। बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि 14 दिवसीय इस अभियान में प्रत्येक घर के सभी सदस्यों को उनके उम्र के अनुसार गोलियां दी जाएंगी। 

दवा का डोज

दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को डीईसी एक और अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है। पांच से 15 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो और अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है। वहीं, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन व अल्बेंडाजोल की एक गोली देनी है। अल्बेंडाजोल की गोली हमेशा चबा कर खाएं और खाली पेट नहीं खाएं।चिकित्सा प्रभारी डा आर एन तिवारी ने बताया कि प्रखंड में करीब दो लाख लोगों को एमडीए का दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए एक टीम बना ली गई है।

Post a Comment

0 Comments