Ad Code

Responsive Advertisement

बेखौफ अपराधियो ने गल्ला व्यवसायी मुंशी से मारपीट कर डेढ़ लाख लुटे


 News24Bihar:

बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के पुछरी गांव के काली मंदिर के नजदीक एनएच 331 पर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने छपरा के गल्ला ब्यवसायी मुंशी से डेढ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने हेल्मेट से मारकर मुंशी को जख्मी भी कर दिया। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां कराई गई। तथा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

         घटना के संबंध में बताया गया है कि छपरा गल्ला व्यवसायी का मुंशी शिवनाथ राय वकाया वसूल कर छपरा वापस हो रहा था कि उक्त स्थान पर बाइक सवार पांच अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी मुंशी के बाइक को ओवर टेक कर रोक दिया। तथा मुंशी जब तक बात को समझ पाता तब तक आपराधियों ने हेल्मेट से मुंशी के मुंह पर वार कर दिया। जिससे मुंशी नर्वस हो कर वही गिर गया। जिसके बाद अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी के मुंशी का रुपया से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। तथा साथ ही मुंशी के बाइक की चाभी भी लेकर चलते बने। घटना की जानकारी होने के बाद इर्द गिर्द के लोगों के मदद से मुंशी को निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। जिस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments