News24Bihar:
बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के मिसकारी टोला गाव में बारिश की पानी से हुई जल जमाव में डूबने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी है ।जिंसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा करते शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि गाव के सड़क के किनारे बारिश का पानी का निकासी नही होने के कारण जल जमाव हो गया है,जहां शमीम अहमद का 6 वर्षीय पुत्र घर से शौच करने कह कर निकला था,पिता मजदूरी करने गया था।माता को प्रसव हुआ है ,जिस कारण बच्चे को शाम तक किसी ने नही देखा,जब देर तक बच्चा घर नही आया तब रात्रि तक आस पास के लोगो ने खोजबीन किया परन्तु बच्चा कही नही मिला,सुबह पांच बजे बालक का शव जल जमाव के गड्ढे में मिला जिंसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर अंचलादिकारी स्वामीनाथ राम ने भी धटना का जायजा लिया वही पुलिस टीम मे पदाधिकारी नसीम अहमद ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया।

0 Comments