News24Bihar:
संवाददाता
मांझी सारण। दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के एक व्यक्ति की गांव स्थित नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी जवाहिर बिन का 50 वर्षीय पुत्र खेखर बिन बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेखर बीन पांच दिन पूर्व सुबह शौच जाने व मछली मारने को लेकर घर से निकला था शाम तक घर नही पहुचा तो परिजनों ने खेखर बिन की तलाश शुरू कर दी तथा इसकी शिकायत स्थानीय थाना पुलिस को दिया। परिजन अभी सगे संबंधी से जानकारी ले ही रहे थे कि गांव के किसी ब्यक्ति को नदी में तैरते शव को देखा गया। इसकी चर्चा गांव में फैलते ही लोग नदी की ओर भागे और पानी मे तैरते शव को बाहर निकाल पुष्टि के बाद स्थानीय थाना को दी जहाँ पुलिस घटना स्थल पर पहुच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। रविवार को शव गांव पहुचते ही मृतक की पत्नी फुलेहरी देवी पुत्र धनन्जय बीन, अनोध बीन, पुत्री पूनम कुमारी के चीख चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।सूचना पाकर पंचायत के मुखिया जितेंद कुमार सिंह ने शोक संतप्त परिवार का ढ़ाढस बढ़ाया और आर्थिक सहायता प्रदान की वही मुखिया ने कहा खेखर बिन मजदूरी कर अपने परिवार का लालन पालन करता था। मुखिया ने कहा परिवार के भरण पोषण के लिए मछली मारने गया था।जहाँ उसका पैर फिसलने के दौरान गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई।

0 Comments