News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के आकूचक गांव में गत वर्ष 2020 में आये बाढ़ में डूबे युवक का पुलिस ने नरकंकाल बरामद किया है। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी मृतक के पिता अवधकिशोर सिंह ने तरैया थाने में एक यूडी केस दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2020 में आई बाढ़ में मेरा 18 वर्षीय पुत्र शनि कुमार बाढ़ के पानी में डूब गया था। बाढ़ के पानी में काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका शव बरामद नहीं हुआ था। जिसके बाद तरैया थाने में इसका सन्हा भी दर्ज कराया था। मेरा पुत्र टी-शर्ट पहनकर गया था कि बाढ़ के पानी में वह डूब गया। पिछले 22 जून को पचरौड़ कमलेश सिंह के बगीचे में एक नरकंकाल पड़ा हुआ था। जहां नरकंकाल में मेरे लड़के का पहना हुआ टी-शर्ट की पहचान की गई। जिससे हमें विश्वास हो गया कि यह नरकंकाल मेरे लड़का शनि कुमार सिंह का ही है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments