Ad Code

Responsive Advertisement

घर से बैंक गई युवती हुई गायब

 

News24Bihar:

मढ़ौरा ।

गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर में बैंक से पैसा निकालने गई एक युवती वापस घर नहीं लौटी । मामले को लेकर युवती के पिता मो.अली ने गौरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री सीएसपी ब्रांच रामपुर में बैंक का पासबुक और आधार कार्ड लेकर पैसा निकालने गई थी । शाम तक उसके घर नही लौटने पर खोजबीन की गई लेकिन कही पता नही चला । पिता ने शादी की नियत से उसकी पुत्री के अपहरण की आशंका व्यक्त की है । प्राथमिकी में घटना की तिथि 2 सितम्बर बताया है । 

Post a Comment

0 Comments