News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
गौरा ओपी क्षेत्र के सलिमापुर में एक मां ने शराब पीकर घरवालों से मारपीट कर रहे पु्त्र को जेल भेजवा दिया । मामले में सलिमापुर निवासी लक्ष्मण सिंह की पत्नी निर्मला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि उसका पुत्र सुरज सिंह मंगलवार को शराब पीकर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा । जब उसकी बेटी बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट किया । बाद में उसने शराबी पुत्र की शिकायत गौरा ओपी से की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।

0 Comments