News24Bihar:
मढ़ौरा ।
गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया से एक युवक का मोबाइल छीन रहे अपराधी को गौरा ओपी ने लोडेड देशी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया । अपराधी सहाजितपुर पिपरपाती निवासी शत्रुध्न सिंह का पुत्र रितेश कुमार बताया गया है । युवक के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस पुलिस ने बरामद किया गया है । इस दौरान उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार एक अपाची बाइक पर सवार तीन आपराधी सिसवां में एक युवक का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे । इसकी सूचना जब गौरा ओपी इंचार्ज नित्यानंद सिंह को मिली तो उन्होने तत्काल गौरा - छपरा रोड पर गौरा के सामने चेकिंग लगा दी । इस दौरान एक अपाची चेकिंग के पहले ही रुक कर किनारे खड़ी हुई । पुलिस जब तक वहा पहुंचती दो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले जबकि एक अपराधी रितेश पकड़ा गया । पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुआ । युवक को कब्जे में लेकर उसके अन्य साथी की जानकारी लेने में पुलिस जुटी थी ।

0 Comments