Ad Code

Responsive Advertisement

कब्बड्डी प्रतियोगिता में पचभिण्डा की टीम विजयी


 News24Bihar:

तरैया, सारण। प्रखंड के पचभिण्डा गांव में गुरुवार को पचभिण्डा कब्बड्डी क्लब द्वारा कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पचभिण्डा व परौना की टीम ने भाग लिया। जिसमें पचभिण्डा की टीम ने 27 प्वाइंट तथा परौना की टीम ने मात्र 17 प्वाइंट बनायी। पचभिण्डा की टीम ने परौना को 10 प्वाइंट से पराजित करते हुए कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उपविजेता टीम को शिक्षक महेश कुमार सिंह व लखन कुमार ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक महेश कुमार सिंह ने कहा कि कब्बड्डी का खेल बिलुप्त होते जा रहा है। ग्रमीण क्षेत्र में कब्बड्डी होने की सूचना पाकर काफी संख्या बच्चे, बूढ़े व नौजवान पहुचे है, जो काफी खुशी की बात है। मौके पर महेश कुमार सिंह, लखन कुमार, कब्बड्डी क्लब के अध्यक्ष अक्षय प्रताप सिंह, मंजीत सिंह, अरविंद शर्मा, अंशु कुमार समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments