Ad Code

Responsive Advertisement

बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति राख ।



 News24Bihar:

पानापुर(सारण) : थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी लालबहादुर राय उर्फ पुलिस राय के  फुसनुमा घर मे बुधवार की देर रात बिजली के शार्टसर्किट से लगी आग में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी।बताया जाता है कि लालबहादुर राय के परिवार के सभी लोग सो रहे थे .इसी दौरान बिजली के शार्टसर्किट से घर मे आग लग गयी और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घर मे सो रहे सदस्यों ने किसी तरह भाग कर जान बचायी और शोर मचाया .आग लगने की खबर मिलते ही आस पास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े एवं घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इससे पहले घर के सभी सामान जलकर राख हो गए।



Post a Comment

0 Comments