News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया उसरी सड़क स्थित शितलपट्टी गांव के समीप गुरुवार की सुबह में पानी भरे गड्ढे से तरैया पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। शव की पहचान डुमरी गांव निवासी स्व. रामएकबाल सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह के रूप में की गई। गड्ढे में शव तैरता हुआ पाया गया, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शौच कर पानी छूने के क्रम पैर फिसल गया होगा और वह गहरे पानी में चला गया होगा। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। ग्रामीण सुबह में शौच जाने के क्रम में गड्ढे में शव को तैरते हुए देखा और तरैया पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। बताते चले कि वर्ष 2017 में आये बाढ़ के दौरान खदरा नदी के समीप इसके पिता राम एकबाल सिंह की डूबने से मौत हो गई थी। जो कि लगभग एक पखवाड़े के बाद शव बरामद हुआ था। वही दो साल पूर्व ही इसके पत्नी की आसमयिक मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

0 Comments