● एक पक्ष से डकैती तो दूसरे पक्ष से मारपीट व हवाई फायरिंग का मामला दर्ज
News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के चंचलिया दियरा इलाके में गतरात्रि नाव से जा रहे कुछ लोगों के साथ मारपीट व हवाई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से तरैया थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के मेवालाल ठाकुर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि बाढ़ के कारण भलुआ बाजार से अपने घर चंचलिया दियरा नाव पर सवार होकर कुछ लोगों के साथ जा रहे थे तभी पूरब दिशा की तरफ से एक नाव पर सवार कुछ लोग बंदूक चला रहे थे। जिसकी फायरिंग की आवाज सुनकर हमलोग बिंद टोली के तरफ भागने लगे। जिसके बाद वे लोग हमलोगों का पीछा करने लगे। उसी दौरान मुकेश सहनी का मामा रामाशंकर सहनी ने मेरे ऊपर पिस्टल चलाया। किसी तरह मैं बच गया, उसके बाद वे लोग डंडा चलाकर मारने लगे। जिससे मैं नाव से गिर गया तो वे लोग मुझे पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच अनिल सहनी, बच्चा सहनी, अखिलेश सहनी, ने अपने हाथ में लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग करने लगे। राजेश सहनी, संतोष सहनी, राहुल सहनी समेत अन्य अज्ञात लोग भी मारपीट व हवाई फायरिंग में दौरान शामिल थे। इन लोगों का पूर्व से दियारा में दारू का कारोबार है। हमलोगों को वे लोग बराबर धमकी देते हैं कि दियारा में रहना है तो हमलोगों का साथ दो। नहीं तो इस इलाके में नहीं रहने देंगे। धमकी दिये की मेरे कारोबार के बारे में किसी को बताओगें तो गोली मार देंगे। वही दूसरे पक्ष के हसनपुर बनिया गांव निवासी उपेंद्र सहनी की पत्नी कुशमिला देवी द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या समय 07 से 08 बजे के बीच में पांच से दस की संख्या में हथियार से लैस होकर कुछ लोग मेरे घर पर आकर फायरिंग करते हुए घर में घुस गये। घर से अकेली महिलाओं को देख उनके गर्दन से मंगलसूत्र, सोने की सिकड़ी व 30 हजार रुपये नगद लूट कर भाग निकले। दियरा क्षेत्र में बाढ़ का पानी है जिससे हमलोग घिरे हुए हैं। जिसके चलते हमारे गांव के लगभग लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं। घर में केवल महिलाएं बची हुई है। जिसका फायदा उठाते हुए रामबाबू साह, नंदकिशोर साह तुलसी राउत, मेवालाल शर्मा, समेत अन्य लोग हथियार से लैस होकर घर में डकैती कर नाव पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अन्य खबरे:
मशरक में बीयर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मसरख गोलंबर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में पिता पुत्र घायल
तरैया में एक सप्ताह बाद घटने लगा बाढ़ प्रभावित इलाकों से पानी, लोगो ने ली राहत की सांस
घटने लगा गंडक का जलस्तर ,लोगो ने ली राहत की सांस।
परिजन से मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
नारायणपुर में अखंड अष्टयाम प्रारंभ, निकला भव्य कलश यात्रा
बाढ़ के पानी के दबाव से माधोपुर जमीनदारी बांध में रिसाव शुरू, मरम्मत कार्य में जुटा विभाग
तरैया के चंचलिया दियरा व हसनपुर बनिया में बाढ़ से भारी तबाही

0 Comments