News24Bihar:
तरैया, सारण। प्रखंड के पचरौड़ पंचायत के आकूचक गांव निवासी व तरैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख अनिल सिंह ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सारण तटबंध के निचली इलाकों में बसे चंचलिया दियरा, हसनपुर बनिया, समेत जलजमाव की समस्या से जूझ रहे पचरौड़ पंचायत के रसीदपुर, टिकमपुर गांव आकूचक गांव का दौरा किया। पूर्व प्रमुख श्री सिंह बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव के सहारे लोगों के घरों तक पहुचकर उनकी समस्याओं को जाना तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही। वही जलजमाव वाले क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर जल निकासी के सम्बंध में रणनीति बनाई तथा अंचलाधिकारी से बात कर समस्या से अवगत कराया। मौके पर वृजबिहारी राम, गणेश राम, सुरेश सहनी, मनोज ठाकुर, विष्णु नट, राहुल कुमार, श्याम सुंदर माझी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

1 Comments
Very very nice good work
ReplyDelete