News24Bihar:
मढ़ौरा । अनुमंडल में चौथे चरण से शुरू हुई पंचायत चुनाव की घमासान में नामांकन के पहले दिन जिला परिषद के लिए बहुत तेजी नहीं दिखाई दी। पहले दिन जिला परिषद पद के लिए मसरख से एक जबकि पानापुर से 5 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया । मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार ने बताया कि मसरख पश्चिमी से एकमात्र अभ्यर्थी बेबी सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया है । वही पानापुर से नामांकन ले रहे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ने बताया कि पानापुर के 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया है । इसमें पानापुर भाग-1 से नजरुल निशा,शैलेंद्र कुमार सिंह, रणधीर कुमार मांझी, वही पानापुर भाग-2 से अरविंद कुमार सिंह और अखिलेश कुमार ने अपना नामांकन दर्ज कराया है।
नामांकन को लेकर चाक-चौबंद रही सुरक्षा
नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा का कड़ा इंतजाम रहा । मुख्य गेट से नामांकन कक्ष तक तीन ड्रॉप गेट बनाए गए थे । जहां पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था । पहले गेट पर ही अभ्यर्थियों के साथ आने वाली भीड़ को पुलिसकर्मी वापस लौटा दे रहे थे । मात्र अभ्यर्थी और उनके प्रस्तावक को ही नामांकन परिसर तक जाने की अनुमति थी। इस दौरान कार्यालय कर्मियों को भी पूरी पूछताछ के बाद ही पुलिसकर्मी जाने की अनुमति दे रहे थे। एसडीओ योगेंद्र कुमार ने भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही सभी ड्रॉप गेट पर मौजूद पुलिस बल और दंडाधिकारी को विशेष रूप से हिदायत दिया था । इसका कारण रहा की प्रतिनियुक्त पुलिस बल अधिक मुस्तैद थे ।


0 Comments