News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर एसएच-104 मुख्य सड़क स्थित फुटानी बाजार के समीप मवेशी खरीदने गए दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भलुआ भिखारी गांव निवासी 65 वर्षीय राम दास बताए जाते हैं। वही घायल व्यक्ति राज किशोर दास है। इस संबंध में घायल राज किशोर दास द्वारा छपरा सदर अस्पताल में दिए गए फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि मैं अपने चाचा राम दास के साथ गाय खरीदने फुटानी बाजार के आसपास गया हुआ था। जैसे ही फुटानी मोड़ के समीप पहुचे की उसी समय एक अज्ञात वाहन के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए हम दोनों को धक्का मार दिया गया। जिससे हम दोनों बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क किनारे फेका गए। जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हम दोनों को रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेरे चाचा को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments