Ad Code

Responsive Advertisement

इसुआपुर में जाम को हटाने पहुंचे एसडीओ ने 16 बालू लदे ट्रक पर की कार्रवाई


 एसडीओ मढ़ौरा योगेन्द्र कुमार ।

जुर्माना में वसूले 9.24 लाख रुपये 

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण ।इसुआपुर के अचितपुर में बालू लदे एक ओवरलोडेड ट्रक के एक बाइक सवार को कुचल देने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था । सूचना के बाद मढ़ौरा के नवपदस्थापित एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इन्द्रजीत बैठा, एएसडीओ नलीन प्रताप राणा मौके पर पहुंचे । एसडीओ ने पुरे मामला जानने के बाद लोगों को समझाते इसके पहले ही अवैध रुप से बालू ले जा रहे ट्रकों पर कार्रवाई की पहल शुरु कर दी । एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा के साथ छपरा मशरख एसएच 90 पर शुरु की गई कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया । देखते देखते अवैध रुप से बालू लेकर जा रहे 16 ट्रक पकड़े गए। प्रशासन को कार्रवाई करते देख आक्रोशित लोग नरम पड़ गए । फिर एसडीओ, एसडीपीओ, स्थानीय विधायक के पहल पर जाम खत्म हो गया । एसडीओ की पहल पर मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष, खनन पदाधिकारी भी जुट गए । पकड़े गए ट्रक से मौके पर 9 लाख 23 हजार का चलान किया गया है । नए एसडीओ योगेन्द्र कुमार की इस कार्रवाई की बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रशंसा की है ।

Post a Comment

0 Comments