Ad Code

Responsive Advertisement

राघोपुर सीओ पर हुए हमले के विरोध में काला बिल्ला लगाकर जताया संकेतिक विरोध

 

News24Bihar:

तरैया, सारण। बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी पर अतिक्रमण खाली कराने के दौरान हुए हमले के विरोध में बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) द्वारा आहूत किए गए संकेतिक विरोध को लेकर गुरुवार को तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर दिन भर कार्य संपादन किया।


ज्ञातव्य हो की सुपौल जिले के राघोपुर अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी राघोपुर के धरहरा पंचायत के संजय नगर टोला के जमीन पर अतिक्रमण खाली कराने की गई थी। जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा सीओ पर जानलेवा हमला करते हुए अपनी ही झोपड़ी में आग लगाकर सीओ को उसमें फेंकने की कोशिश की गई थी। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा 16 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले के विरोध में बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) ने गुरुवार को संघ से आवद्ध सभी पदाधिकारियों को संकेतिक विरोध प्रदर्शन के तहत काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्देश दिया था। उसी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने भी काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यालय कक्ष में दैनिक कार्य संपादन किया।

Post a Comment

0 Comments