News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में भैष के लिए चारा काटने गई महिला की पोखर में डूबने से मौत हो गई है। मृतिका उक्त गांव निवासी मुखलाल कुमार यादव की पत्नी उर्मिला देवी बताई जाती है। इस सम्बंध में मुखलाल कुमार यादव ने तरैया थाने में एक यूडी केस दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मेरी पत्नी भैष के लिए चारा काटने पोखर के तरफ गई हुई थी। उसी क्रम में उसका पैर फिसलने से वह पोखर के गहरे पानी में चली गई। जहां पोखर में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

0 Comments