Ad Code

Responsive Advertisement

कोरोना का शिकार बनी डिप्टी चैयरमैन के परिजन को मिला अनुदान, 15 अन्य प्रतिक्षा में

 

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण ।

कोरोना माहामारी के चपेत में आकर असमय काल का शिकार बने व्यक्तियों के पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से अनुदान प्राप्त होना शुरु हो गया है । आपदा सह अंचल कार्यालय की तरफ से नगर की डिप्टी चैयरमैन रही राखी कुमारी के परिजन को आपदा राशि का पहला चेक प्रदान किया गया है । कोरोना अनुदान के लिए अंचल से अभी 15 अन्य लोगों का कागजात जिला को भेजा गया है । 

कोरोना आपदा प्रभावित सूची

लखीचंद्र सिंह मझवलिया, वीरेंद्र सिंह गौरा, बासमती देवी उर्फ बसंती देवी भावलपुर, राजन प्रसाद ओल्हनपुर, धर्मा देवी उर्फ धन्नु देवी मढ़ौरा, संजय कुमार सिन्हा आसोइयां मढ़ौरा,  जितेंद्र कुमार भावलपुर, लीलावती देवी मढ़ौरा, उमरावती देवी पोझी भुआलपुर, देवनाथ सिंह देवबहुआरा, रंजन कुमार सिंह वैश्यटोला, उदय सिंह भावलपुर, लीलावती देवी ओल्हनपुर, सूरज सिंह विक्रमपुर, अर्जुन मांझी धेनुकी मढ़ौरा ।

Post a Comment

0 Comments