Ad Code

Responsive Advertisement

एसडीओ ने मढ़ौरा रेफरल अस्पताल का किया औचक निरिक्षण,चार में तीन डाक्टर मिले गायब

 

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण । 

अस्पताल की व्यावस्था को लेकर मिली शिकायत को लेकर एसडीओ योगेन्द्र कुमार एएसडीओ नलिन प्रताप राणा ईओ मुकेश कुमार के साथ गुरुवार की दोपहर औचक निरिक्षण में रेफरल अस्पताल पहुंचे । निरिक्षण के दौरान एसडीओ को ड्युटी में चार चिकित्सक में तीन अनुपस्थित मिले । चिकित्सकों की अनुपस्थिति से नराज एसडीओ ने कड़ा फटकार लगाते हुए सुधार लाने की हिदायत दी । एसडीओ को निरिक्षण के दौरान कुछ कर्मी और एएनएम भी गायब मिली । इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल के ओपीडी, पट्टी कक्ष, ओटी, प्रसव केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, का निरिक्षण किया । अस्पताल में दिखी व्यावस्था से असंतुष्ट रहे एसडीओ ने तत्काल सुधार का निर्देश दिया । एसडीओ ने स्पष्ट रुप से कहा की अस्पताल अपनी कमियों में सुधार लाए । एक ही तरह की कमी दुबारा दिखती है तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी । 



दलालों पर कार्रवाई का  निर्देश

एसडीओ ने रेफरल अस्पताल में दलालों के जमवारा को लेकर सख्त हिदायद दी है । कहा की उन्हे असपताल में दलाल के जमा रहने की शिकायत प्राप्त हुई है, अस्पताल प्रबंधन इसे गंभीरता से ले और कड़ाई से ऐसी स्थिति पर लगाम लगाए । अगर दलाल लोगों का अस्पताल परिसर में प्रवेश होता है तो अस्पताल कार्रवाई करे ।  इस तरह की शिकायत मिलती है तो अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी ।


एसडीओ ने कहा -

मढ़ौरा रेफरल अस्पताल की चिकित्सा व्यावस्था व अन्य तथ्यों की जांच की गयी है । व्यावस्था में कमी मिली है । चिकिसक और कर्मी भी अनुपस्थित मिले है ‌। सभी मामले में निर्देश देते हुए शीध्र स्थिति में सुधार लाने को कहा गया है ।

- योगेन्द्र कुमार, एसडीओ मढ़ौरा 

Post a Comment

0 Comments