Ad Code

Responsive Advertisement

जन चौपाल मे संवाद करते भावी मुखिया प्रत्याशी और युवा नेता दीपक कु0सिहं।


 News24Bihar:

तरैयाँ।

तरैयाँ प्रखंड के डूमरी पंचायत के भावा मुखिया प्रत्याशी दीपक कु0सिंह ने आज अपने जन संपर्क अभियान के दूसरे चरण में

चाँदपुरा गाँव मे लोगो से घर घर जाकर मुलाकत कर लोगो से उनका हालचाल लिया।बडे़ बुजुर्गो से चुनाव मे जीत के लिए आशीर्वाद माँगा।

    वहीं चाँदपुरा देवीस्थान के पास एक जन चौपाल लगाकर मनरेगा योजना मे हो रहे धांधली के संबंध मे जनता के बीच में उनके नाम पर हुये फर्जीवाडे़ के संबंधित कागज का वितरण किया।

कुछ ग्रामीणो ने बताया कि उन्हे ये मालूम ही नही है कि उनके नाम पर मनरेगा का मजदूर कार्ड और

उनका मनरेगा संबंधित कोई खाता भी है।और उनके नाम पर 

फर्जी तरीके से लाखो रुपये गबन कर लिये गये है।इनके नाम पर ये फर्जीवाडा़ निवर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया ने किया है।

Post a Comment

0 Comments