Ad Code

Responsive Advertisement

आवास और शौचालय की जांच के लिए बीडीओ ने डीएम को लिखी चिट्ठी


 News24Bihar:

मढ़ौरा ।

प्रखंड में पिछले पांच साल में बने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन से बने शौचालय की जांच के लिए बीडीओ ने डीएम को चिट्ठी भेजी है । पत्रांक 1240, दिनांक 14 सितम्बर 2021से लिखी चिट्ठी में अगले तीन महिने के लिए अन्य प्रखंड के छह कर्मियों की मांग की है । लिखा है की अपने स्तर से तीन महिने के लिए पर्यवेक्षक शशि कुमात नगरा, संतु कुमार इसुआपुर, आनंद मोहन तरैया, प्रखंड समन्वयक रीना कुमारी तरैया, शालिनी जयसवाल परसा, अनिश कुमार इसुआपुर की मांग की है । बीडीओ ने कहा है कि उक्त कर्मी को शीध्र प्रखंड में देने का कृपा करे ताकी आवास और शौचालय योजना की जांच ससमय से करवाया जा सके । बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त दोनों योजना प्रखंड की महत्वपूर्ण योजना है । पिछले पांच वर्षों में उक्त योजना की स्थिति की सही जानकारी के लिए जांच की आवश्यकता है । इस जांच हेतु जिलाधिकारी महोदय से अतिरिक्त कर्मी देने की मांग की गई है । 

Post a Comment

0 Comments