News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मढ़ौरा में भारत वर्ष की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य पर अमृत महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक आईटीआई के प्राचार्य विकास चंद्र पूरी तत्परता से जुटे रहें। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अपर सचिव आनंद मोहन ने कहा की कार्यक्रम से छात्र छात्राओं को उत्साह मिलता । उक्त आयोजन में खेदन प्रसाद औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मढ़ौरा, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनपुर, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान छपरा, महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान छपरा शामिल हुआ । जिला के चारों सरकारी आईटीआई के छात्र छात्राओं और कर्मियों की मौजूदगी में उत्सवी माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर छात्रा छात्राओं के बीच अनेक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सेवानिवृत्त अपर सचिव आनंद बिहारी रहे । मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर पर प्रभारी प्रचार्य सोनपुर रणविजय कुमार, प्राचार्य महिला आईटीआई छपरा सुयश वरदान, जिला नियोजन पदाधिकारी श्यामा शुक्ला, जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे कार्यक्रम के सफल समापन पर मढ़ौरा सरकारी आईटीआई के प्राचार्य सह नोडल पदाधिकारी विकास चंद्र ने आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।


0 Comments