Ad Code

Responsive Advertisement

सर्पदंश से बच्ची की मौत, घर में मचा कोहराम


 News24Bihar:

तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव में मंगलवार की रात्रि में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई है। मृतिका उक्त गांव निवासी रविन्द्र दास की 8 वर्षीय पुत्री अलका कुमारी बताई जाती है। जानकारी के अनुसार अलका मंगलवार की रात्रि में परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा कर अपने कमरे में सो रही थी। रात्रि में सोए अवस्था में उसे जहरीले सांप ने डंस लिया। सुबह में परिजनों ने अलका के शरीर पर सांप के डसने की निसान देखकर घबरा गये और तत्काल उसे चिकित्सकों के पास ले गये। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतिका दो भाइयों आदित्य व आयुष के बीच एक बहन थी। जो प्राथमिक विद्यालय भलुआ भिखारी में कक्षा तीन की छात्रा थी। उसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां चीत्कार मार कर रो रही थी, वहीं दोनों भाई भी बहन के बिछड़ने के गम में गमगीन हुए थे।

Post a Comment

0 Comments