News24Bihar:
मढ़ौरा, सारण ।
अनुमंडल में चौथे चरण से शुरू हुई पंचायत चुनाव की घमासान में नामांकन के दूसरे दिन जिला परिषद के लिए अभ्यर्थियों में तेजी दिखाई दी । दूसरे दिन जिला परिषद पद के लिए मसरख से चार जबकि पानापुर से 12 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। मढ़ौरा एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मसरख पश्चिमी से मनोरमा देवी, रेशमी देवी, मशरख पुर्वी से सुमित्रा देवी, कैमून निशा ने अपना नामांकन दर्ज कराया है ।
वही पानापुर से नामांकन प्राप्त कर रहे लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेज नारायण राय ने बताया कि पानापुर से 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज कराया है । इसमें पानापुर भाग-1 से नरेंद्र सिंह, अर्जुन कुमार राय, अनिल कुमार, हरिवंश राय, चंदन कुमार सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, नवल सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया । वही पानापुर भाग-2 से कर्ण सिंह, अभिषेक रंजन सिंह, अर्चना सिंह, मुन्नी देवी, रेणुका देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ।



0 Comments