News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
सारण डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे सोमवार को मढ़ौरा रेल डीजल इंजन फैक्ट्री पेहुंचे । डीएम ने रेल ईंजन कारखाने का भौतिक निरिक्षण किया इस दौरान डीएम ने मढ़ौरा डीजल फैक्ट्री द्वारा निर्मित एक लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दे कि मढ़ौरा स्थित ताल पुरैना में जीई लोकोमोटिव रेल इंजन कारखाना द्वारा उच्च तकनीक व आधुनिक सुविधाओं से युक्त रेल डीजल इंजन को तैयार किया जाता है। डीएम इसके बाद अनुमंडलीय जेल के लिए चयन की गई जमीन का अवलोकन ताल पुरैना चंवर में पहुंचे । डीसीएलआर रविशंकर शर्मा, सीओ रविशंकर पाण्डेय के साथ जमीन की प्रकृति व अन्य तकनिकी तथ्यों की जानकारी ली और उन्हे आवश्यक निर्देश दिया । बाद में डीएम मढ़ौरा चीनी मिल की भौतिक स्थिति का सत्यापन करने मढ़ौरा नगर स्थित गढ़देवी मंदीर के पीछे पहुंचे । थोड़ी देर तक चीनी मिल के स्वरुप का अवलोकन कर अमनौर के रास्ते वापस छपरा लौट गए ।
चीनी मिल और मिल की जमीन भी देखी
निरीक्षण के दौरान डीएम मढ़ौरा चीनी मिल को देखने पहुंचे । मिल के चारों तरफ जलजमाव के कारण सड़क से ही मिल और मिल की जमीन को देखा। बाद में अधिकारी गढ़देवी मंदिर के पीछे से चीनी मिल के वर्तमान स्वरूप से सारण डीएम को अवगत कराएं । थोड़ी देर के लिए रुके डीएम बाद में अमनौर के रास्ते फिर छपरा के लिए निकल गए ।


0 Comments