News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत मढ़ौरा में भाजपा नेता मनोज सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मनोज सिंह ने खूद और कार्यकर्ताओं कई वृक्षों को लगाया और उसकी सुरक्षा की जवाबदेही ली । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह ने कहा की वृक्षारोपण वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरुरत है । जरुरत है कि सामूहिक रुप से इस अभियान से जुड़ा जाए और प्रकृति को को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दिया जाए । वृक्षारोपन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में मढ़ौरा नगर अध्यक्ष शंकर प्रसाद, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गोलू सिंह, जितेंद्र सिंह, राहुल सिंह, मुन्ना ठाकुर, धर्मेंद्र महतों, शिवनंदन महतों, रोहित कुमार, राहुल कुमार, रामदेव महतोंं, शैलेश महतों,राम कुमार , धर्मेंद्र कुमार, रोहित कुमार, बुलेट राय सहित अन्य उपस्थित थे ।

0 Comments