Ad Code

Responsive Advertisement

पानापुर भाग दो से पति पत्नी दोनों ने दर्ज कराया अपना नमांकन


 News24Bihar:

मढ़ौरा । 

जिला परिषद् पानापुर भाग- 2 से पति पत्नी दोनों ने अपनी उम्मीदवारी का नमांकन पत्र दाखिल कराया है । पति पत्नी दोनों लोगों की उम्मीदवारी से लोगों में कौतूहल हुई । सोमवार को पानापुर भाग दो कि निवर्तमान जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंह अपना नमांकन दर्ज कराने पहुंची । उन्ही के साथ पहुंचे उनके पति अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचून सिंह ने अपना नमांकन दर्ज कराया । बता दे की अर्चना सिंह पंचायत चुनाव 2016 की निर्वाचित जिप सदस्य है । पति पत्नी दोनों के नमांकन को लेकर अभिषेक रंजन सिंह ने बताया कि जिला परिषद एक अधिक भागदौड़ वाला पद है । ऐसे में वे खुद भी अपनी दावेदारी कर रहे है । निवर्तमान जिला पार्षद सदस्य से सहमति बन जाती है तो वे अपनी पत्नी के स्थान पर क्षेत्र में  उम्मीदवार होगे । अभिषेक रंजन सिंह ने आपस में किसी तनाव से इंनकार करते हुए कहा की वे आपस की सहमति के आधार पर उम्मीदवार है । बाद में भी सहमति के आधार पर पत्नी पत्नी में कोई एक उम्मीदवार ही मैदान में होगा । 

Post a Comment

0 Comments