News24Bihar:
पानापुर(सारण): थाना क्षेत्र के मड़वा बसहिया गांव में खेत मे खाद छिटने गये एक किसान की गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो गयी। मृत किसान मड़वा बसहिया गांव निवासी 58 वर्षीय राजेन्द्र महतो बताये जाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजेंद्र महतो चंवर स्थित खेत में खाद छिटने गये थे जबकि उनकी पत्नी भुलरी देवी भी उनके साथ घास काटने गयी थी। पत्नी भुलरी देवी घास लेकर घर वापस आ गयी जबकि राजेंद्र महतो खाद छिटने लगे।
इसी दौरान उनका पैर फिसल गया एवं वे गहरे पानी मे चले गये जहां डूबकर उनकी मौत हो गयी। घटना के करीब दो घंटे के बाद भी वे घर वापस नही आये तो उनकी पौत्री सृष्टि कुमारी खेत मे पहुँची जहां वे गहरे पानी मे मृत पड़े थे। इस घटना की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया औऱ वे दहाड़ मारकर रोने लगे ।घटना की सूचना मिलते ही निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया ।


0 Comments