News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
नगर क्षेत्र के असोइयां में एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपयें की सामान की चोरी कर ली । घटना को लेकर अगौथर नंदा इसुआपुर निवासी शिव कुमार राम ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि वह पिछले छह महीने से मढ़ौरा असोइया निवासी जयप्रकाश सिंह के मकान में किराए का मकान लेकर रह रहा था। इधर मकान के चारों तरफ पानी लगा होने के कारण 15 सितंबर को अपने घर चले गए थे । बुधवार को जब वह अपने किराए के मकान पर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा था। घर के भीतर से एलईडी टीवी, कूलर, सूटकेस आभूषण के साथ नगद 25 हजार रुपये की चोरी हो चुकी थी । चोरों ने जयप्रकाश सिंह के घर से भी समान की चोरी की थी ।

0 Comments