News24Bihar:
मढ़ौरा,सारण ।
थाना क्षेत्र के देवबहुआरा में बीच रास्ते पर गाय को बांधने से मना करना एक दंपति को महंगा पड़ गया ।उसी गांव के सत्येंद्र सिंह, अनीश कुमार और रविंद्र सिंह ने पति पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । घटना को लेकर देवबहुआरा निवासी अनूप कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि वह गुरुवार को घर के बाहर मुंह धो रहा था । तभी आरोपी अपने गाय को बीच रास्ते पर बांध रहे थे । जब उसने गाय को आगे ले जाकर बांधने या रस्सी को छोटा कर देने की बात कही तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी । बीच बचाव करने जब उसकी पत्नी पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई ।

0 Comments