मढौरा ।
नगर क्षेत्र के स्टेशन माल गोदाम रोड के मकान के बाहर खड़ी हीरो ग्लैमर बाइक को चोरों ने चुरा ली । मामले में बाइक मालिक जादो रहीमपुर निवासी कमलेश नट ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि वह मालगोदाम रोड के शिवम कंपलेक्स के नजदीक अपनी बाइक को खड़ा किया था । इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई । बहुत ढूंढने पर भी उसके बाइक का कहीं पता नहीं चला । पीड़ित ने थानाध्यक्ष से चोरी गई बाइक का पता लगाने की गुहार लगाई है ।

0 Comments