मढ़ौरा ।
थाना क्षेत्र के हसनपुरा पंचायत के रूपरहिमपुर से एक पंद्रह वर्षीय किशोर अनीश कुमार साह मंगलवार की दोपहर से अचानक लापता हो गया। इसकी जानकारी के बाद परिजन परेशान हो ग ए । आस पास और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद भी कही पता नही चलने पर परिजन स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर ढ़ुढ़ने की गुहार लगाई है । पिता बच्चा साह ने पुत्र के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका व्यक्त किया है ।

0 Comments