News24Bihar:
मढ़ौरा ।
दीपक कुमार ने बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति थाना भगवान बाजार में एक आवेदन दिया है । आवेदन में बीडीओ पर जाति सूचक गाली गलौज करने और कालर पकड़ लेने का आरोप लगाया है । खैरा थाना के बरडीहा निवासी अशोक कुमार के पुत्र जेई दीपक कुमार ने एससी/ एसटी भगवान बाजार के थानाध्यक्ष के नाम दिये गये आवेदन पत्र में कहा है कि वह वर्तमान में पूर्वी चंपारण मोतीहारी के रामगढ़वा प्रखंड में मनरेगा जेई के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व में मढ़ौरा प्रखंड के मनरेगा में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत था। इधर वह अपने पिता की तबीयत खराब होने की सूचना पर घर आये हुए थे । 14 सितंबर को तीन से चार बजे के बीच वह मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय के सामने से जब गुजर रहा था । तभी बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने उसे देखकर जाति सूचक गाली गलौज करते हुए उसका कालर पकड़ कर लिया और धमकी भी दिया।
इस विषय में बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल से पूछे जाने पर बताया कि दीपक कुमार पहले यहां कनीय अभियंता मनरेगा के पद पर कार्यरत थे। उनके कार्य में अनियमितता की भारी शिकायत मिली थी । इसकों लेकर पत्रांक 1223 दिनांक 13 सितम्बर 2021 के द्वारा मनरेगा पीओ को एक पत्र भेज कर जेई के सभी कराए कार्यो की सूची मांगी गई थी। उनके द्वारा इस पत्र की प्रतिलिपि सारण डीएम, डीडीसी, मढ़ौरा एसडीओ को देकर भी सभी तथ्यों की जानकारी दी गई थी । जेई दुर्भावना से प्रेरित होकर अपने बचाव में गलत आरोप लगा रहे है । जेई दीपक कुमार द्वारा लगाया गया सभी आरोप बेबुनियाद, मनगढ़ंत और साक्ष्यरहीत है । यह जेई का अपनी कमी को ढ़कने का और अधिकारी को प्रताड़ित करने वाला एक प्रयास मात्र है।

0 Comments