Ad Code

Responsive Advertisement

खरौनी नहर पर शराब बेच रहे एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल


News24Bihar:

मढौरा ।

थाना क्षेत्र के खरौनी नाहर से पुलिस ने शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । मामले में एएसआई मंकेश्वर महतों ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमें खरौनी निवासी चतुरगुण साह के पुत्र योगेंद्र साह को आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा है गश्ती के दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी । इसके आधार पर जब छापामारी की गई तो उक्त व्यक्ति के पास एक झोला में उजले रंग के पॉलिथीन के पैकेट में 200 एमएल का 25 पैकेट शराब पाया गया । 

Post a Comment

0 Comments