Ad Code

Responsive Advertisement

रंगदारी मांगने का प्राथमिकी दर्ज कराया


News24Bihar:

मढ़ौरा । 

मुख्य बाजार निवासी एक व्यावसायी रीतेश रंजन सिंह उर्फ दीपक सिंह ने रंगदारी मांगने का एक प्राथमिकी दर्ज कराई है । प्राथमिकी में कहा है कि उसका मढ़ौरा छपरा मेन रोड में दीपक सीमेंट स्टोर नाम का एक दूकान है । बीते सोमवार को पकहां वार्ड नम्बर 8 निवासी बिक्की कुमार पिस्टल दिखाकर उससे पच्चास हजार रुपयें की रंगदारी मांगी । जब उसने इससे इंनकार किया तो बोला की कल मेरा आदमी आयेगा उसे रुपया दे देना । बिक्की सिंह ने पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया । अगले दिन प्रितम सिंह नाम का व्यक्ति आया और रुपये मांगने लगा । यह कहकर गया की एक सप्ताह में रुपयें दे दो नही तो जान से मार देंगे । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments