News24Bihar:
पानापुर(सारण) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में प्रखंड के 345 पदों के लिए होनेवाले चुनावी समर का आगाज शुक्रवार को अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो गया ।शनिवार से प्रखंड कार्यालय पर ग्यारह पंचायतों के 343 पदों के लिए नामांकन शुर हो जाएगा जबकि जिला परिषद के दो पदों के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा में होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है ।उन्होंने बताया कि मुखिया ,सरपंच ,बीडीसी एवं पंच पद के नामांकन के लिए एक एक काउंटर बनाया गया है जबकि वार्ड सदस्य पद हेतु दो काउंटर बनाये गये है। मालूम हो कि प्रखंड में मुखिया एवं सरपंच के ग्यारह ग्यारह पद ,बीडीसी के 15 ,पंच एवं वार्ड सदस्य के 153-153 पद के लिए प्रखंड कार्यालय पर नामांकन होगा जबकि जिला परिषद के दो पदों के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा में होगा ।बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पद के नामांकन हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अभ्यथियों को कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि नामांकन परिसर में अभ्यर्थी के अलावे सिर्फ प्रस्तावक के ही प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। बगैर मास्क लगाये प्रवेश की अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है जहां नियुक्त कर्मी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच कर त्रुटियों को सुधार करेंगे।
News24Bihar
वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध ।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि नामांकन 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा .इस दौरान प्रखंड कार्यालय के सामने पानापुर से सतजोड़ा जानेवाली सड़क पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा .उन्होंने बताया कि इसके लिए पानापुर नदी पुल और प्रखंड कार्यालय से उत्तर बैरिकेडिंग की जायेगी और वहां दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे .उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का शख्ती से पालन किया जाएगा .

0 Comments