छापामारी के बाद अमनौर बाजार में मचा हड़कंप
News24Bihar:
अमनौर, सारण।
अमनौर बस स्टैंड स्थित एक होटल में अमनौर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो युवती सहित पांच लोगो को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। अचानक स्थानीय होटल और रेस्टोरेंट में छापामारी से बाजार में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अमनौर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गयी थी। कुल तीन होटल और रेस्टोरेंट में छापामारी की गयी थी अन्य होटल में कुछ भी नहीं मिलने की बात बताई गई है।अमनौर बस स्टैंड स्थित एसआरएस होटल से दो जोड़ी युवक युवतियां सहित एक अन्य युवक को हिरासत मे लिया गया है । पुलिस पकड़े गए लोगो से पुछताछ कर रही है । फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है । छापेमारी की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अमनौर थाना पहुंच इस मामले को लेकर जांच कर रही है । पकड़े गये युवतियों के अभिभावकों को थाने बुलाया गया है ।
बताया जाता है कि अमनौर के विभिन्न होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा काफी दिनों से चलने की चर्चा थी । पिछले कुछ दिनों से सोशल साइट्स पर इसकी चर्चा तेज थी । इसी तरह की जानकारी पुलिस के पास तक भी पहुंची थी । सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम में महिला पुलिस को शामिल कर अचानक छामामारी की थी । छापामारी के बाद पुरे क्षेत्र में चर्चा तेज हो गयी है ।


0 Comments