Ad Code

Responsive Advertisement

अनुमंडल में आज से होगा अभ्यर्थियो का जमवारा


 नमांकन के लिए होगा सुरक्षा का चाक चौबंद व्यावस्था

News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण । 

अनुमंडल में आज से नमांकन के लिए अभ्यर्थियों का जमवारा लगेगा । पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अनुमंडल के पानापुर और मसरख में चुनाव संपन्न होना है इस हेतु जिला परिषद के अभ्यर्थी मरहौरा अनुमंडल कार्यालय में शनिवार से अपना नामांकन दर्ज कराएंगे । वही मुखिया बीडीसी वार्ड सदस्य सरपंच और पंच प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन दर्ज होगा। अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद् के नमांकन के लिए सुरक्षा का पुरा इंतजाम कर लिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार मशरक के जिला परिषद अभ्यर्थी एसडीओ योगेन्द्र कुमार के कार्यालय कक्ष में जबकि पानापुर के अभ्यर्थी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय के समक्ष अपना नमांकन दर्ज कराएगे । एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नमांकन प्रक्रिया को लेकर अनुमंडल कार्यालय द्वारा सुरक्षा का सभी इंतजाम पुरा कर लिया गया है । पुरी तरह से सुरक्षा घेरा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नमांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जायेगा । मुख्य गेट पर ड्राप गेट बनाया गया है जहा पुलिस बल और दण्डाधिकारी मौजूद रहेगे । मुख्य गेट से केवल अभ्यर्थी और उनके समर्थक ही अंदर जाएगे । नमांकन कक्ष में पहले ही अभ्यर्थी के कागजात की जांच और समर्थक का हस्ताक्षर होगा । नमांकन कक्ष में केवल अभ्यर्थी को जाने की अनुमति होगी। नमांकन करने आने वाले अभ्यर्थी को किसी प्रकार की असुविधा नही हो इस हेतु अलग अलग काउंटर बनाए गए है । नमांकन के पहले दिन से ही नमांकन में तेजी की उमिंद की जा रही है । 

Post a Comment

0 Comments