Ad Code

Responsive Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट दो महिलाएं जख्मी


 News24Bihar:

मढ़ौरा,सारण ।

थाना क्षेत्र के त्रिपुरा में आपसी विवाद को लेकर हुई एक मारपीट की घटना में दो महिलाएं जख्मी हो गई । जख्मी महिला रेपुरा निवासी राजेश साह की 19 वर्षीय पत्नी नेहा देवी के फर्द बयान पर मढ़ौरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है । प्राथमिकी में घटना की तारीख 18 सितंबर बताते हुए कहा है कि वह सुबह 7 बजे अपने घर पर थी । तभी उसी गांव के तारकेश्वर साह, सत्येंद्र साह, अजीब साह, सुजीत कुमार, बेबी बेबी एक साथ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे । इसी दौरान तारकेश्वर साह ने उसके सिर पर हमला किया, जिससे वह जख्मी होकर गिर गई। जब बीच बचाव करने सीमा देवी पहुंची तो उस पर भी आरोपी ने रड से हमला कर दिया जिससे वह भी जख्मी हो गई । 

Post a Comment

0 Comments