Ad Code

Responsive Advertisement

स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए मिला एक और मौका


 News24Bihar:

 छपरा  :  जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की 2018 के प्रायोगिक परीक्षा एक बार फिर से आयोजित की जाएगी। इस आशय का निर्णय जेपीयू के परीक्षा मंडल द्वारा लिया गया । उक्त आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2018 के प्रायोगिक /  मौखिक परीक्षा से वंचित रह गए छात्र / छात्राओं के आवेदन पर कुलपति डॉ फारूक अली द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए तथा कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर 2017 - 19 की 2018 की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा से वंचित रह गए छात्र, छात्राओं की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा इस शर्त के साथ पुनः आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परीक्षा आयोजन से संबंधित होने वाले कुल खर्च का वहन परीक्षार्थियों को ही करना होगा। अब इस परीक्षा के आयोजन में होने वाले खर्च की कुल राशि परीक्षार्थियों के समान अनुपात में परीक्षा शुल्क परीक्षा विभाग के खाते में जमा कराने के बाद ही आंतरिक और बाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक /  मौखिक परीक्षा का आयोजन हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करा लेना होगा। इस आशय का पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments