News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया अमनौर मुख्य पथ एसएच-104 सड़क पर नारायणपुर पोखरा के समीप बाइक की ठोकर से दो व्यक्ति घायल हो गए। वही घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नारायणपुर गांव निवासी स्व. पलट राय के 35 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रसाद यादव बताये जाते हैं। इस संबंध में दुर्घटना में घायल मृतक का भतीजा वशिष्ठ कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि अपने चाचा कृष्णा प्रसाद यादव के साथ अमनौर बाजार जा रहे थे जैसे ही गांव के रोड से मुख्य रोड पर पहुंचे की अमनौर की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और हम दोनों को ठोकर मार दिया। जिससे हम दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मेरे चाचा कृष्णा प्रसाद यादव को पटना इलाज के लिए लेकर चले गए तथा मुझे रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया, जहां मेरा इलाज हुआ। मेरे चाचा को पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।

0 Comments