● दोनों पक्षों से प्राथमिक दर्ज ढाई दर्जन लोग नामजद, पांच गिरफ्तार
News24Bihar:
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के बगही हरखपुर गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें में दोनों पक्षो से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मारपीट की घटना में बैजनाथ राय, मुन्ना कुमार, पंकज कुमार, रामदास राय, दूधनाथ राय, शिवनाथ राय, मनीष राय, राज किशोर राय, समेत दस लोग घायल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में चल रहा है। वही गंभीर रूप से घायल बैजनाथ राय, रामदास राय, व दूधनाथ राय को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के शिवनाथ राय द्वारा रेफरल अस्पताल तरैया में पुलिस पदाधिकारियों को दिये गए फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि विवादित जमीन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान अवैध हथियार से फायरिंग भी की गई। वहीं द्वितीय पक्ष के मुन्ना कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि हत्या केस में गवाही देने के विरोध में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा जान मारने की नियत से अवैध कट्टा से फायरिंग किया गया। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

0 Comments