News24Bihar:
मढ़ौरा, सारण । एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने रेफरल अस्पताल मढ़ौरा में दलालो पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई की । पुलिस बल की मौजूदगी में अस्पताल में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया । हालांकि दोनों लोगों का दलाल के रुप में पुष्टि नही होने पर बाद में छोड़ दिया गया है । एसडीओ की अचानक से शुरू की गई कार्रवाई से अस्पताल परिसर में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया। इधर एसडीओ के साथ पुलिस बल की गाड़ी को देख दलाल तरह के लोग चुपके से खिसक लिए । एसडीओ योगेन्द्र कुमार को अस्पताल परिसर से रोगियों को बहला फुसलाकर या झांसे में लेकर निजी जांच घरों और नीजी अस्पतालों में ले जाने की एक शिकायत मिली थी । एसडीओ की यह कार्रवाई चर्चा में रही और कई लोगों ने इस तरह की छापेमारी के लिए एसडीओ को साधूवाद दिया है । कार्रवाई में दलाल बच निकलने में जरुर कामयाब रहे है लेकिन लोगों ने कहा कि इसका असर आने वाले दिनों में भी बना रहेगा ।
एसडीओ ने कहा की अस्पताल में दलालों जैसे लोगों के सक्रिय रहने की मिली शिकायत पर कार्रवाई की गई है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है कि अस्पताल की व्यावस्था को दुरुस्त करे । अस्पताल में दलाल जैसे लोग मौजूद रहते है तो खूद कार्रवाई की पहल करे ।


0 Comments